मन में जज्बा, लग्न और इच्छाशक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य आसान है। इसे हासिल किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक बातें मुजफ्फरपुर में शनिवार को IAS टॉपर्स से सुनने को मिली। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के सहयोग से NACS द्वारा जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम में एक ओपन सेमिनार रखा गया। जिसमें IAS बनने के इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हुए। DM प्रणव कुमार, SSP जयंतकांत, नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से IAS परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ये स्वयं 2020 व 2021 बैच के IAS टॉपर प्रदीप सिंह, निशांत कुमार, अल्तमश गाजी व अन्य टॉपर्स ने बताया। उन्होंने अभ्यर्थियों से सीधे संवाद किया। सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा किया। इन टॉपर्स ने सेमिनार में अभ्यर्थियों के साथ सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों को साझा किया।
NACS द्वारा आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह था कि अभ्यर्थी सीधे उन टॉपर्स से बात करें जो स्वयं इस साल सफलता का स्वाद चख चुके हैं। ताकि वे भी अपनी तैयारी को एक नई धार व दिशा दे सकें। बता दें कि NACS सीनियर IAS अधिकारी बीके प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थापित एवं संचालित बिहार और झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है, जो 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता रहा है।
मुजफ्फरपुर में भी इसी उद्देश्य के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें सैंकड़ो इक्छुक अभ्यर्थियों ने इस सेमिनार में भाग लिया। टॉपर्स से सीधे अपने मन मे उठ रहे सवाल पूछे। टॉपर्स से बात करने के बाद अभ्यर्थियों के मन मे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। DM ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन बहुत ही लाभकारी होता है।
Source : Dainik Bhaskar