दरभंगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्यता अभियान में दरभंगा के बेनीपुर पहुंचे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. रविवार को यहां अपने कार्यकर्ताओं को पूरे तेवर में संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बिहार से बेरोजगारी पूरी तरह समाप्त हो. यदि उनको मौका मिला तो वो इसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार  के बिहार में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने के वावजूद यहां खराब कानून-व्यवस्था, पलायन और बेरोजगारी की समस्या है.

आरजेडी नेता ने बिहार के डबल इंजन की सरकार पर भी तंज कसा. उन्होंने इसे ट्रबल इंजन की सरकार की संज्ञा देते हुए जेडीयू द्वारा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर यह कहते हुए सवाल खड़े किया कि राज्य और केंद्र में इनकी (एनडीए) सरकार है, आखिर यह विशेष राज्य की मांग अमेरिका के राष्ट्रपति या रूस के राष्ट्रपति से मांग रहे हैं क्या. तेजस्वी बिहार ने एनडीए के पक्ष में वोट करने वाले लोगों की समझ पर भी सवाल खड़े किये.

तेजस्वी यादव ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रो पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में दिए भाषण का हवाला देते हुए उन पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि बिहार के कितने लोग बाहर पढ़ाई कर रहे हैं, कितने लोग पलायन कर बाहर जाते है, उन्हें (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) यह बेसिक जानकारी नही है. जबकि मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा समय तक बिहार में राज किया है. तेजस्वी यादव ने खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए दरभंगा में पिछले दिनों दबंगों के द्वारा भाई-बहन को जिंदा जला कर मार डालने की घटना को लेकर भी सवाल उठाया.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *