‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर जारी कई तरह की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया. बता दें कि इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और यह कश्मीर से 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द की कहानी पर आधारित है.
यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. इतना ही नहीं, आज यानी सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यह फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ भी की थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की थी. बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होने के साथ ही इस पर सियासत भी तेज हो गई है. एक तबका जहां उसकी तारीफ कर रहा है, वहीं दूसरा तबका इस फिल्म की आलोचना भी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश से पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. इतना ही नहीं, गोवा और राजस्थान समेत कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार भी किया जा रहा है. बता दें कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से जबरन पलायन और उनके साथ हुई ज्यादतियों पर आधारित पर है. फिल्म रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है.
बताया जा रहा है कि फिल्म अब अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 8.50 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ तीन दिनों में 27.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. देश के तमाम राज्य जिस तरह फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, उससे फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है.
Source : News18