होली पर बैंकों से निकासी करने वाले ग्राहकों से बाइकर्स छिनतई को अंजाम दे सकते हैं। बैंकों में भी पॉकेटमारी हो सकती है।
इसके मद्देनजर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने सभी थानेदारों को अलर्ट कराया है। उन्होंने शहर के 10 आउटर पोस्ट पर नियमित जांच की व्यवस्था रखने की हिदायत दी है। इसके तहत मिठनपुरा चौक, लेप्रोसी मिशन चौक, सिकंदरपुर मन रोड, कच्ची पक्की चौक, रामदयालु नगर, बखरी, झपहां, पताही रोड, संजय सिनेमा रोड और चादंनी चौक के पास नियमित जांच होगी।
थानेदारों को ग्राहकों की भीड़ वाले बैंकों में रैंडम जांच करने के लिए कहा है। बैंकों की लाइन में ग्राहक बनकर खड़े और बैंकों में वेटिंग करने वाले ग्राहकों के बीच में संदिग्ध दिखने वालों की पुलिस सत्यापन करेगी।
जिला सर्विलांस को किया गया अलर्ट
एसएसपी जयंतकांत के द्वारा जारी किये गये सभी 29 प्वाइंट पर गश्त तेज रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिला सर्विलांस सेल को भी वांछितों को ट्रैक करने के लिए कहा गया है।
Source : Hindustan