मुजफ्फरपुर : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद पताही हवाई अड्डे की जमीन की पैमाईश सोमवार को शुरू हो गई। वरीय उप समाहर्ता सारंग पाणि पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम काम शुरू किया। पूरी जमीन का आंकड़ा इकट्ठा करने में अभी एक से दो दिनों का और समय लग सकता है।
मालूम हो कि पताही से विमान सेवा शुरू होने की स्थिति का आकलन कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जानी है। इसके आधार पर यह तय किया जाएगा कि व्यावसायिक विमानों की उड़ान को लेकर रनवे के लिए पर्याप्त जमीन है या नहीं। निर्धारित रनवे के लिए 475 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। जमीन की कमी पूरी करने के लिए करीब 70 अरब रुपये का बजट है।
Source : Dainik Jagran