भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा की बोचहां सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के ओर से जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने बोचहां सीट से पूर्व विधायक बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी के ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद सबकी नजरें विकासशील इंसान पार्टी और नीतीश कुमार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पर टिकी हैं. ये इंतजार है कि वह बीजेपी के इस कदम के बाद आगे क्या फैसला लेंगे?
ऐसा इसलिए क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव में इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी के ही मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी. पिछले दिनों उनकी मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मुकेश सहनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यह उनकी सीटिंग सीट है, इस कारण वह इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्होंने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान के नाम की घोषणा भी कर दी है.
अब ऐसे में बीजेपी के द्वारा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद एक बात तय है कि अगर मुकेश सहनी पीछे नहीं हटते हैं तो एनडीए गठबंधन के दो घटक दलों के बीच में ही मुकाबला होगा. आरजेडी की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने के साथ ही यह मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा.
बता दें कि यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने 53 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव भी होना है और इस चुनाव के लिए भी मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.
Source : Aaj Tak