मुजफ्फरपुर। जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। मनियारी में दो और औराई व साहेबगंज में डूबने से एक-एक बच्चियों की जान गई। मुशहरी में एक युवक नदी में डूब गया।
मनियारी थाने के सिलौत बैद्यनाथ गांव के पुनीत मांझी की 11 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी व मंचित मांझी की 11 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। दोनों होली के बाद पोखर में नहाने गई थी।
इधर, साहेबगंज के हुस्सेपुर रत्ती के पचरुखिया गांव में छोटे भाई को बचाने में 10 वर्षीया बच्ची डूब गई। उसकी पहचान अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है।
वहीं, भरथुआ पंचायत के किरतपुर गांव में बागमती में डूबने से बिगन राम की पुत्री काजल कुमार की मौत हो गई।
उधर, मुशहरी थाने की रजवाड़ा भगवान पंचायत के मानिकपुर निवासी रवि चौधरी (24) की मौत शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। शौच के क्रम में पैर फिसलने से वह बूढ़ी गंडक में डूब गया था।
मनियारी में दो छात्रा, मुशहरी, औराई व साहेबगंज में डूबने से एक-एक की गई जान
जिले के चार गांव में डूबने से पांच लोगों की जान चली गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से गांवों में मातम पसरा हुआ है।
मनियारी थाने के सिलौत बैद्यनाथ गांव में शुक्रवार की दोपहर होली खेलकर पोखर में स्नान करने गई चौथी कक्षा की दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई। मृत छात्रा सिलौत बैद्यनाथ गांव की पुनीत मांझी की 11 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी व मंचित मांझी की 11 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों अपनी सहेलियों के साथ पोखर में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गई, बच्चों के शोर मचाने पर लोग जुटे और दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ पंकज कुमार ने कहा कि एफआईआर के आधार पर परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
इधर, मुशहरी थाने की रजवाड़ा भगवान पंचायत के मानिकपुर निवासी रवि चौधरी (24) की मौत शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। शौच के क्रम में पैर फिसलने से रवि चौधरी बूढ़ी गंडक नदी में डूब गया। शोर मचाने पर लोगों ने जब तक उसको नदी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुशहरी पुलिस को दी। पुलिस ने एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
खुद डूबकर भाई की बचा ली जान
औराई। भरथुआ पंचायत के किरतपुर गांव में बागमती में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। वह बागमती बांध के अंदर नदी किनारे पशुचारा लाने गई थी। आशंका है कि पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गयी होगी जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान किरतपुर गांव के बिगन राम की पुत्री काजल कुमारी (12) के रूप में हुई है। मुखिया ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दी।
साहेबगंज : हुस्सेपुर रत्ती के पचरुखिया गांव में नदी में नहाने के दौरान छोटे भाई को डूबते देखकर बचाने गई 10 वर्षीया बच्ची डूब गई। भाई को तो बचा ली। बहन खुद डूब गई। जबतक बच्ची अनुष्का कुमारी को पानी से निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। पोती की डूबकर मरने की खबर सुनकर 70 वर्षीय दादा अशर्फी राय ने भी सदमे में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना थाना को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पैक्स अध्यक्ष बिट्टू कुमार यादव व जितेंद्र राय ने बताया कि अनुष्का अपने छोटे भाई अयांश के साथ गंडक की सोती में रंग छुड़ाने गयी थी। इस दौरान भाई को पानी में डूबते देख स्वयं बचाने चली गयी। उसने भाई को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गई। शोर होने पर ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन अधिक पानी पीने से उसकी मौत हो चुकी थी। पोती के मरने की खबर सुनते ही बीमार चल रहे दादा अशर्फी राय ने सदमे में दम तोड़ दिया।
उधर, पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव घर पहुंचा, जहां दादा और पोती का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग घटना को लेकर काफी आहत हैं।
Source : Hindustan