पुलिस ने बरूराज विधायक डॉ. अरुण सिंह के जाली हस्ताक्षर और मुहर से फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। मंगलवार को आधार कार्ड सेंटर पर एक ग्रामीण की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से विधायक डॉ. सिंह के नाम की फर्जी मुहर बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक कथैया थाना क्षेत्र के थतिया गांव का प्रकाश कुमार बताया जा रहा है। एक हस्ताक्षर और मुहर के लिए यह सिंडिकेट कार्ड बनाने वालों से एक हजार से बारह सौ रुपए तक लेता था। वहीं, नगर कार्यपालक गौतम ने बताया, ऐसे फर्जीवाड़े की जानकारी उन्हें नहीं थी। युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया, गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। बरूराज विधायक के नाम की एक मुहर बरामद की गई है। वहीं, विधायक ने भी गिरफ्तार युवक और उसके सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
कई अधिकारियाें की भी मुहर और लेटर हेड बरामद
पकड़े गए युवक से कई हेड मास्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की भी मुहर बरामद हाेने की जानकारी दी गई है। बताया जाता है कि इनका इस्तेमाल कर गलत लोगों के अाधार कार्ड बनाए जाते थे। बताया गया कि युवक बाहर के लाेगाें का माेतीपुर का अाधार कार्ड बनाने का ठेका लेता था। जांच अागे बढ़ने के साथ ही मामले में कई अाैर खुलासे हाे सकते हैं।
Source : Dainik Bhaskar