देश भर में सोमवार यानि 2 जून से अमूल (Amul) दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे. जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.

इसको लेकर अमूल ने कहा, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है. फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी. अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया. पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी. अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं.

नई कीमतों की लिस्ट.

साथ ही दही के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. इस संबंध में अमूल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने अपने वितरकों को नई कीमतों के साथ एक सूची भेजी है, जिसके चलते यह खबर सामने आई है.

‘गुजरात में 2023 में भी हुई थी बढ़ोतरी’

बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2023 में भी अमूल (Amul) ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. 2023 में बढ़ोतरी के बाद अमूल के दूध (भैंस) की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

वहीं, अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं, अमूल ताजा दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ था, जो कि बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD