मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी विशाल यादव और गोलू यादव के रूप में हुई है।
रेल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेल पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस दौरान ट्रेन संख्या 14006 के S 04 कोच के शौचालय के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। रेलवे स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भटनी से शराब लेकर आ रहे थे और ट्रेन के शौचालय में शराब से भरा बैग छुपाया था। आरोपियों की निशानदेही पर 66.006 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी जा रही है।
रेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जीआरपी (GRP) को सौंप दिया है, जो गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।