मुजफ्फरपुर : लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, सादतपुर में मंगलवार को आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह आगंतुक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत घोष दल ने किया। इसके बाद लोक शिक्षा समिति बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारत भूषण , प्रबंध कारिणी समिति के सचिव अभय गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य विश्व बिहारी श्रीवास्तव एवं वरीय आचार्य रवींद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता पूजन किया।
तत्पश्चात विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अभय गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा कार्यक्रम में संस्कृत ,हिंदी तथा अंग्रेजी में संभाषण और राष्ट्रभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कक्षा दशम के भईया अनूपम अलबेला ने “ए वतन वतन आवाद रहें तू….” से सबका मन मोह लिया। साथ ही प्रियांशी, और निधी कुमारी ने सुंदर राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद भईया आयुष आनंद अक्षय झा के टीम के द्वारा संस्कृत देश भक्ति गीत “राष्ट्रभक्ति करणीयम् ” सुंदर प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया।इस अवसर पर माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अभय गुप्ता ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।