बिहार के सहरसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिषी प्रखंड के ऐनी गांव में 7 दिसंबर को एक लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की के अपने बहनोई से शादी की जिद ने इस हत्या की वजह बनाई।

सूत्रों के मुताबिक, लड़की अपने बहनोई के साथ शादी करना चाहती थी और इस बात को लेकर उसने अपने परिवार के खिलाफ जाने की कोशिश की। माता-पिता और अन्य परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब उसने बात नहीं मानी, तो गुस्साए परिवारवालों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

घटना के दिन लड़की अपनी नानी के साथ मुरली चौक गई थी। वहीं, उसके माता-पिता चाकू लेकर पहुंचे। श्मशान के पास सुनसान जगह देखकर लड़की पर हमला कर उसका गला रेत दिया और उसे मरा समझकर छोड़ दिया। लड़की को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल, फिर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज, और अंत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने जांच के बाद लड़की के माता-पिता, नानी और नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी, और परिजनों ने इसे अंजाम देने के लिए पूरी साजिश रची थी।

इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD