गायघाट में 2 और 3 मई को मनाए जानेवाले ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर शहर में गायघाट प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। प्रखंड में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर जिले के एसएसपी सभी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के अध्यक्ष में शांति समिति की बैठक कराई, तो सम्बेडन सील एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी ने कहा कि खास कर सांप्रादायिक तनाव उत्पन्न करनेवाले असामाजिक तत्वों को चिंहित करने का निर्देश भी दिया गया है। किसी भी तरह का अफवाह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गायघाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, कटरा के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में अधिकारियों व बलों ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था कायम करने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च थाना से निकलकर प्रखंड के रामनगर, भूसरा, दहिला पट शर्मा , जारंग, असिया, चोरनिया, बरूआरी, बठवाड़ा सहित अन्य जगहों तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगो से अपील भी किया गया कि सभी आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए।
Report : Deepak