लवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के 97 रेलवे स्टेशनों को विभिन्न चरणों में पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिनमें सोनपुर मंडल का मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। मुजफ्फरपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 442 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक स्टेशन बनाया जाएगा।

पुनर्विकास कार्य की प्रगति

पुनर्विकास कार्य को तेजी से पूरा करते हुए, स्टेशन की तीन मंजिला कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का लगभग 94 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। उत्तर दिशा में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का 31 प्रतिशत कार्य भी संपन्न हो गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत आगमन भवन और प्रस्थान भवन का निर्माण किया जा रहा है। दक्षिण दिशा में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग (डिपार्चर ब्लॉक) का 33 प्रतिशत और तीन मंजिला अराइवल ब्लॉक का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

स्टेशन के दक्षिण दिशा में बुकिंग पूछताछ काउंटर का निर्माण शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा, यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 18 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) और 108 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स एरिया भी तैयार किया जा रहा है। स्टेशन पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी जारी है, जिसका 39 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। स्टेशन पर प्रतीक्षालय, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, सौर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अग्निशमन जैसी सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक्सेस कंट्रोल गेट, एस्केलेटर और लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना आसान हो सके।

स्थानीय संस्कृति और आधुनिकता का मिलेगा अद्भुत मेल

पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन का रूप पूरी तरह से बदल जाएगा। इसे हाईटेक लुक दिया जाएगा, जिसमें मुख्य स्टेशन भवन और पार्किंग एरिया के लिए अपेक्षाकृत अधिक जगह उपलब्ध होगी। यात्री सुविधाओं के स्तर में वृद्धि होगी और स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा। इसके अलावा, खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, और इंटरनेट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

उद्देश्य: यात्रियों को बेहतर अनुभव और संरक्षा

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करते हुए वेंटिलेशन और प्राकृतिक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही, संरक्षा में वृद्धि और उन्नत यात्री सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

स्टेशन के पुनर्विकास के बाद, आने वाले दिनों में यात्रियों को पूरी तरह से बदल चुके मुजफ्फरपुर स्टेशन का आनंद मिलेगा, जो तकनीक, आधुनिकता और स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय संगम होगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD