पंजाब के एक सख्स के साथ अजीबो गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। दरअसल पंजाब के रहने वाले रमेश कुमार ने 23 लाख मे एक काला घोड़ा खरीदा था। जिसे घर लाकर नहलाने के बाद लाल हो गया।
काले रंग का घोड़ा रेयर हीं मिलते हैं
गहरे काले रंग का घोड़ा रेयर हीं मिलते हैं। ज़्यादातर घोड़े काले के साथ किसी अन्य रंग में मिक्स होते हैं। जो घोड़े सिर्फ काले रंग के होते हैं, उनकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती हैं। वहीं बाकी रंगों या मिक्स रंग के घोड़े काले के मुक़ाबले सस्ते मिलते हैं। ऐसे मे काले घोड़े को देख पंजाब के सुनाम शहर के संगरूर में रहने वाले रमेश कुमार ने खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई और उन्होने 23 लाख रुपये मे घोड़ा को खरीद कर घर लाये और जैसे हीं उसे नहलाया सारा सच बाहर आ गया क्योंकि घोड़े पर काला रंग चढ़ा हुआ था।
तीन लोग थे इस सौदे मे शामिल
रमेश कुमार ने बाजार मे व्यापारी से काला घोडा खरीदा था। इस सौदे में कुल तीन लोग शामिल थे जिनहोने मिलकर 23 लाख रुपए में रमेश को धोखा से काला घोड़ा बेचा था।
पुलिस थाने मे की कंप्लेन
काले घोड़े की इस सौदेबाजी में रमेश कुमार ने व्यापारियों को 7 लाख 60 हजार रुपये कैश मे दिया था। जबकि बाकी के पैसो के लिए दो चेक रमेश ने उन्हें दिए थे। रमेश कुमार ने कुल मिलाकर व्यापारियों को 23 लाख रुपये की पेमेंट की गई थी। इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद रमेश कुमार ने तीनों धोखेबाजों के खिलाफ थाने मे एफआईआर दर्ज कराई हैं। वहीं कंप्लेन के बाद पुलिस अब चार सौ बीसी के मामले की जांच-पड़ताल मे जुटी हुई हैं।