मुजफ्फरपुर किडनी कांड की पीड़िता सुनीता देवी को किडनी देने के मुन्ना झा नामक एक व्यक्ति आगे आए है। मुन्ना झा सकरा प्रखण्ड के रेपुरा के रहने वाले है और वो समाजसेवी हैं। अपना किडनी दान करके वे सुनीता की जिंदगी बचाना चाहते हैं। इस बाबत उन्होंने कहा की वे अपनी चिंता छोड़कर सुनीता की दिल से मदद करना चाहते हैं।पिछले तीन महीनों से वह सुनीता को किडनी के लिए भटकते हुए देख रहे हैं। उसे सरकार के तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही हैं। इसलिए वे अपनी एक किडनी सुनीता को देकर उसकी जान बचाना चाहते है।
मुन्ना झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई तेज करनी चाहिए। ताकि किसी और के जीवन के साथ इस तरह से इलाज के नाम पर खिलवाड़ न हो सके। मालूम हो कि किडनी कांड की पीड़िता सुनीता डायलिसिस के सहारे जीवित हैं। वह किडनी के लिए कितनी बार गुहार लगा चुकी हैं। उसके बिना उसका परिवार और बच्चें बिखर गए हैं। ना ही वो जी पा रही हैं ना ही मर पा रही हैं। बल्कि खुद को लाचार महसूस करती हैं।