संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने न्यूयॉर्क में 78वें सेशन की अनौपचारिक बैठक में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आवश्यक सुधारों की तत्काल जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन सुधारों पर एक दशक से ज्यादा समय से चर्चा चल रही है, लेकिन नतीजा नहीं निकला है. कंबोज ने कहा कि करीब एक चौथाई सदी बीत चुकी है. दुनिया और हमारी आने वाली पीढ़ियां अब और इंतजार नहीं कर सकतीं. उन्हें और कितना इंतज़ार करना होगा?

कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की शुरुआत में देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ष 2000 में मिलेनियम शिखर सम्मेलन में वर्ल्ड लीडर्स ने सिक्योरिटी काउंसिल के सभी पहलुओं में व्यापक सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने का संकल्प लिया था. रुचिरा कंबोज ने सुझाव दिया कि अगले साल संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ है और सितंबर में एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन होने वाला है. ऐसे मौकों पर इन जरूरी सुधारों को पेश किया जाना चाहिए.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

‘युवा और भावी पीढ़ियों की आवाज पर ध्यान दें’

रुचिरा ने कहा कि हमें अफ्रीका सहित युवा और भावी पीढ़ियों की आवाज पर ध्यान देते हुए सुधार को आगे बढ़ाना चाहिए, जहां ऐतिहासिक अन्याय में सुधार करने की मांग और भी मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो हम परिषद को गुमनामी और अप्रासंगिक होने के रास्ते पर भेज देंगे. कंबोज ने अधिक समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का प्रस्ताव दिया, जिसमें सुझाव दिया कि यूएनएसी के विस्तार को केवल गैर-स्थायी सदस्यों तक सीमित करने से इसकी संरचना में असमानताएं बढ़ने का खतरा होगा. उन्होंने परिषद की वैधता में सुधार के लिए इसकी संरचना में प्रतिनिधियों और समान भागीदारी की जरूरत पर जोर दिया.

कंबोज ने वीटो पावर को लेकर कही ये बात

रुचिरा कंबोज ने इस बात पर भी जोर दिया कि वीटो पावर को काउंसिल की सुधार प्रक्रिया में बाधा नहीं बनना चाहिए, उन्होंने रचनात्मक बातचीत के लिए मुद्दे पर लचीलेपन का आह्वान किया और कहा कि नए स्थायी सदस्यों को समीक्षा के दौरान निर्णय होने तक वीटो का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

ब्राज़ील, जापान और जर्मनी ने भारत के आह्वान को दोहराया

भारत के G4 सहयोगियों- ब्राज़ील, जापान और जर्मनी ने 193 सदस्य देशों के विचारों की विविधता और बहुलता के महत्व पर जोर देते हुए नॉन परमानेंट केटेगरी में ज्यादा प्रतिनिधित्व के लिए भारत के आह्वान को दोहराया. रुचिरा कंबोज ने उन खास समूहों या देशों की पहचान करने का सुझाव दिया जो सुधार प्रक्रिया में विशेष ध्यान देने और उनकी आवाज़ ध्यान से सुनने के लायक हैं.

ब्रिटेन ने किया भारत के सुझावों का समर्थन

यूनाइटेड किंगडम, जो परिषद का स्थायी सदस्य है, उसने भी ट्वीट कर भारत के सुधार सुझावों का समर्थन किया है. ब्रिटेन ने ट्वीट किया कि सुरक्षा परिषद को आज की दुनिया का अधिक प्रतिनिधि होना चाहिए. हम इसके विस्तार का समर्थन करते हैं और एक अधिक विविध, प्रभावी परिषद देखना चाहते हैं. G4 देश- ब्राजील, जर्मनी, भारत और जापान के पास स्थायी सीटें होनी चाहिए और उनके लिए स्थायी प्रतिनिधित्व होना चाहिए.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD