समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को ससमय कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन और लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया।

धान अधिप्राप्ति और म्यूटेशन मामलों की समीक्षा

बैठक में धान अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, नीलामपत्रवाद, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, चापाकल निर्माण, फसल सहायता योजना, म्यूटेशन मामलों, जमीन सर्वे, हेल्थ सब सेंटर के लिए जमीन की उपलब्धता और सोलर लाइट अधिष्ठापन जैसे मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई। म्यूटेशन मामलों में जिलाधिकारी ने बताया कि फरवरी से अब तक 53,994 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 82,589 मामलों का निष्पादन हुआ, जिससे 28,595 अतिरिक्त आवेदनों का निष्पादन किया गया।

सीएमआर जमा करने के सख्त निर्देश

धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि जिले में 64 लॉट सीएमआर जमा होना शेष है। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास अधिकारियों और सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक हर हाल में सीएमआर जमा किया जाए।

स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीन की आवश्यकता

बैठक में हेल्थ सब सेंटर निर्माण के लिए 33 स्थानों पर भूमि की कमी पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के लिए जमीन का प्रस्ताव

अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय और कल्याण छात्रावास के निर्माण के लिए मोतीपुर, बरूराज, मीनापुर और अन्य प्रखंडों में भूमि प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए तीन से पांच एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी।

कबीर अंत्येष्टि योजना पर विशेष जोर

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के क्रियान्वयन में सुधार लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक करने और उनके साथ नियमित बैठक करने पर जोर दिया गया।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे, जबकि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD