विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान वापस आ चुके हैं। पूरे दिन नौटंकी करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात उन्हें भारत को सौंप दिया। निडर अभिनंदन भी घर वापसी से काफी खुश थे, हालांकिउनके चेहरे से ये जाहिर नहीं था। लेकिन अपने वापसी के पलों में उन्होंने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
#AD
#AD
अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर पर पाक से भारत की सरजमीं में पहुंचे तब उन्होंने पाक रेंजर्स को कड़ा संदेश देते हुए न उनसे आंखें मिलायीं न ही पलट कर देखा। उन्हें छोड़ने आए पाक रेंजर ने अभिनंदन की तरफ हाथ भी बढ़ाया, लेकिन उसे नजरअंदाज कर अभिनंदन बीएसएफ अफसरों के साथ आगे बढ़ लिए। बहादुर अभिनंदन का जवाब देने का ये तरीका खासा चर्चित हो रहा है।
Input : Dainik Bhaskar