ओडिशा में कटक के मंगुली क्षेत्र में SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस (12551) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खुर्दा रेल मंडल के तहत हुई इस घटना में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
कोई हताहत नहीं
राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी यात्री के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया जा रहा है।
#BREAKING: The 12551 SMVT Bengaluru-Kamakhya AC Express derailed at Manguli near Cuttack in Khurda division. Several coaches went off track, but no casualties or injuries have been reported so far. Authorities are assessing the situation pic.twitter.com/k7MpJo0wye
— IANS (@ians_india) March 30, 2025
रेलवे की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा ले रहे हैं। राहत और बहाली का कार्य तेजी से जारी है।
घटनाक्रम पर नजर
रेलवे प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द जारी की जाएगी।
खबर अपडेट हो रही है.