Home BIHAR मोदी की सभा में धमाके का आरोपी 10 साल बाद दरभंगा से...

मोदी की सभा में धमाके का आरोपी 10 साल बाद दरभंगा से गिरफ्तार

1450
0

मुजफ्फरपुर/पटना | पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हुए बम ब्लास्ट के आरोपी मेहर आलम को शनिवार को एसटीएफ ने दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मेहर एनआईए के चंगुल से 10 साल पहले फरार हो गया था।

गांधी मैदान ब्लास्ट कांड में छानबीन कर रही एनआईए की टीम ने उसे पूछताछ के लिए उठाया था। उसे दरभंगा से लाकर मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड में नगर निगम के मार्केट स्थित एक होटल के कमरा नंबर 110 में रखा गया था। लेकिन, 30 अक्टूबर 2013 को वह एनआईए की टीम को चकमा देकर होटल से फरार हो गया था। इसके बाद एनआईए की टीम के इंस्पेक्टर सीबी पाठक ने उसके फरार हो जाने की एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि, पटना बम ब्लास्ट कांड में दोबारा मेहर की तलाश में एनआईए ने छापेमारी नहीं की थी।

nps-builders

Previous articleMHCET LAW 2023 में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना की आयुषी ने देशभर में हासिल किया 37th रैंक
Next articleमुजफ्फरपुर : न्यायालय परिसर में फैमिली कोर्ट का बनेगा अलग भवन
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD