MUZAFAFRPUR : आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने वैशाली के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसके सोशल मीडिया एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डाला था।
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार @bihar_police@IPRD_Bihar@IgTirhut#BiharPolice#janpolice#Muzaffarpurpolice#bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/SHAP156fbt
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) September 28, 2023
उसकी पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना के गादोपुर के निशांत कुमार राजपूत के रूप में हुई है। वह सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। पिता होमगार्ड जवान हैं। उसके पोस्ट को लेकर मो. कुरैशी नामक व्यक्ति ने पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एसआई कुमारी बबीता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई। साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर वैशाली के गादोपुर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। मुजफ्फरपुर लाकर उससे पूछताछ की गई। मोबाइल की जांच में सारा पोस्ट आदि मिल गया। कांड के आईओ रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपित ने धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था।