#AD
#AD
बिहार के जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका दीपाली शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार में अपनी पोस्टिंग से असंतोष जाहिर करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में टीचर दीपाली शाह, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, बिहार में अपनी पोस्टिंग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रही हैं। वह कह रही हैं कि उनकी नियुक्ति लद्दाख, गोवा या दक्षिण भारत के किसी अन्य राज्य में क्यों नहीं हुई? उन्होंने बिहार के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका दीपाली साह बिहार और बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित। शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। #Bihar #KVS #TeacherSuspended #kendriyavidyalaya #news #biharnews #viralvideo #AajNEWJDekhaKya pic.twitter.com/A7Pd7PfLvc
— NEWJ (@NEWJplus) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर बवाल, सांसद ने की कार्रवाई की मांग
उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया आई। समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जहानाबाद प्रशासन ने भी वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए।
केवीएस ने किया निलंबित
केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि दीपाली शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सारण जिले के केवीएस, मशरख में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जहानाबाद के डीएम अलंकृता पांडेय ने इस मामले को गंभीर मानते हुए इसकी गहन जांच के निर्देश दिए। जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल रविंद्र राम ने इसे शिक्षिका का व्यक्तिगत मामला बताया, लेकिन कहा कि इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।
बिहार को लेकर की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। केवीएस द्वारा त्वरित कार्रवाई के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन यह मामला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है।