शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस-प्रशासन ने शनिवार काे सुबह 11 बजे से शहर व मुशहरी इलाके में बिना कागजात ऑटो चलाने वालाें के खिलाफ अभियान चलाया। विभिन्न जगह चेकिंग के दाैरान 70 ऑटो जब्त किए गए। तकरीबन डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया। जबकि, अभियान शुरू हाेने के साथ ही 25 फीसदी ऑटो चालकाें ने अपनी गाड़ी अपने-अपनेे घर अथवा गैराज में लगा दिए थे।
#AD
#AD
फिर भी मुशहरी थाना क्षेत्र में दाे दर्जन ऑटो जब्त किए गए। माैके पर जुर्माना देने पर आधा दर्जन से ज्यादा ऑटो काे छाेड़ दिया गया। शेष ऑटो काे जब्त कर थाने लाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज बीके सिंह के नेतृत्व में शहर में डीएम काेठी माेड़, जूरन छपरा, चांदनी चाैक समेत शहर के कई अन्य स्थानाें से 16 ऑटो जब्त किए गए। बता दें कि DIG रवींद्र कुमार ने ट्रैफिक समस्या काे लेकर 3 माह पूर्व बैठक बुलाई थी। बताया गया कि शहर में रजिस्ट्रेशन से बहुत ज्यादा ऑटो का परिचालन किया जा रहा है। उसी समय तय हुआ था कि बिना कागजात ऑटो चलाने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शनिवार काे एसएसपी मनाेज कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया।
Input : Dainik Bhaskar