‘द कश्मीर फाइल्स’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने काफी सराहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. नेता हो या अभिनेता, लगभग हर कोई फिल्म के बारे में अपनी राय पेश कर रहे हैं. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को फिल्मी पर्दे पर जिस तरह दिखाया है, उसने लोगों के मन और दिल को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.

clat

एक्टर आदिल हुसैन उन लोगों की जमात में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म के जरिये सच को दिखाने के ढंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्वीट किया है, जिससे विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट में लिखा है, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि सच कहना चाहिए, पर नरमी के साथ पेश करना चाहिए. वरना, सच कहने के मकसद की खूबसूरती खो जाती है.’

The Kashmir Files, Adil Hussain, Adil Hussain Tweet, Adil Hussain Trolled, The Kashmir Files BO Collection, Anupam Kher, द कश्मीर फाइल्स, आदिल हुसैन ट्वीट, अनुपम खेर

आदिल हुसैन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर उठाए सवाल

आदिल हुसैन ट्वीट में आगे लिखते हैं, ‘ऐसा होने पर असर अच्छा होने के बजाय बुरा होता है. यह पक्का है कि हम समाज को भड़काना नहीं चाहते, बल्कि एक जिम्मेदार समाज का निर्माण करना चाहते हैं. कला को रिएक्टिव नहीं होना चाहिए.’

The Kashmir Files, Adil Hussain, Adil Hussain Tweet, Adil Hussain Trolled, The Kashmir Files BO Collection, Anupam Kher, द कश्मीर फाइल्स, आदिल हुसैन ट्वीट, अनुपम खेर

आदिल हुसैन के ट्वीट से भड़के लोग

आदिल का यह ट्वीट कई लोगों को रास नहीं आया है. वे उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं. नेटिजेंस आदिल को जवाब दे रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर आदिल के ट्वीट के जवाब में लिखता है, ‘जो तकलीफ दी गई, क्या वह नरम थी? फिर, इसे कहने का ढंग कोई दूसरा क्यों होना चाहिए? फिल्म में जो दिखाया जा रहा है, वह सच का सिर्फ एक अंश है. सच 32 सालों से दफन था…’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘सत्य को कैसे भी कहा जाए, वह कड़वा और कठोर ही होता है…’

हादिल हुसैन के ट्वीट से भड़के लोग

आदिल का यह ट्वीट कई लोगों को रास नहीं आया है. वे उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं. नेटिजेंस आदिल को जवाब दे रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर आदिल के ट्वीट के जवाब में लिखता है, ‘जो तकलीफ दी गई, क्या वह नरम थी? फिर, इसे कहने का ढंग कोई दूसरा क्यों होना चाहिए? फिल्म में जो दिखाया जा रहा है, वह सच का सिर्फ एक अंश है. सच 32 सालों से दफन था…’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘सत्य को कैसे भी कहा जाए, वह कड़वा और कठोर ही होता है…’

nps-builders

साल 1990 की घटना पर बनी है ‘द कश्मीर फाइल्स’

कई यूजर आदिल को सच से रूबरू कराने के लिए, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुई घटना का वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग होली त्योहार पर नाच-गा रहे लोगों पर पत्थर बरसाते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में साल 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अब तक 141 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *