बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। विजु खोटे को अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टाटर फिल्म शोले में ‘कालिया’ का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। शोले के अलावा भी विजु खोटे ने कई फिल्मों में काम किया था। साल 1964 में भारतीय सिनेमा में काम कर रहे विजू खोटे की कई फिल्में काफी चर्चित रहीं, जिसमें शोले, अंदाज अपना अपना आदि का नाम शामिल है।
नहीं रहे फिल्म 'शोले' के 'कालिया', हार्ट अटैक से हुआ विजू खोटे का निधन#RIP #VijuKhote #RIPKaalia pic.twitter.com/oYTzFYAjgl
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) September 30, 2019
Veteran actor Viju Khote passes away in Mumbai. He was 77 years old. pic.twitter.com/qL8XA2XXmr
— ANI (@ANI) September 30, 2019
फिल्म शोले में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग को आज भी याद किया जाता है और उनकी स्टाइल आज भी लोग याद करते हैं। शोले के अलावा आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में उनका रॉबर्ट का किरदार काफी फेमस हुआ। विजु खोटे ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ कई मराठी फिल्मों में भी काम किया था।
विजु खोटे के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके ‘कालिया’ वाले किरदार के लिए याद कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आप हमेशा याद आएंगे।
Actor #VijuKhote (age 78), Well known for his role as #Kalia in film #Sholey dead. Khote acted in more than 300 #Hindi & #Marathi films. pic.twitter.com/iXPG9pWqjr
— Pritesh 🇮🇳 (@prathod2008) September 30, 2019
साथ ही लोग उनके डायलॉग के मीम बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। उनका सबसे चर्चित डायलॉग ‘सरदार… मैंने आपका नमक खाया है।’ वहीं लोगों का कहना है कि अब उनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता है।