बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। विजु खोटे को अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टाटर फिल्म शोले में ‘कालिया’ का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। शोले के अलावा भी विजु खोटे ने कई फिल्मों में काम किया था। साल 1964 में भारतीय सिनेमा में काम कर रहे विजू खोटे की कई फिल्में काफी चर्चित रहीं, जिसमें शोले, अंदाज अपना अपना आदि का नाम शामिल है।

फिल्म शोले में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग को आज भी याद किया जाता है और उनकी स्टाइल आज भी लोग याद करते हैं। शोले के अलावा आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में उनका रॉबर्ट का किरदार काफी फेमस हुआ। विजु खोटे ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ कई मराठी फिल्मों में भी काम किया था।

विजु खोटे के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके ‘कालिया’ वाले किरदार के लिए याद कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आप हमेशा याद आएंगे।

साथ ही लोग उनके डायलॉग के मीम बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। उनका सबसे चर्चित डायलॉग ‘सरदार… मैंने आपका नमक खाया है।’ वहीं लोगों का कहना है कि अब उनका स्थान कोई भी नहीं ले सकता है।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.