मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पावन अवसर पर बाबा गरीबनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी, जिसके लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ के लिए विशेष 5 फीट की मौउरी तैयार की गई है, जिसे बनाने में लगभग 10 दिन लगे हैं। इसे रंजन कुमार ने तैयार किया है, जो पीढ़ियों से यह परंपरा निभा रहे हैं। उनके परदादा फग्गू लाल साह के समय से ही बाबा गरीबनाथ के विवाह के लिए मौउरी बनाने की परंपरा चली आ रही है।
#AD
#AD
शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन सतर्क
महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय सभागार में बैठक की। इस बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद मामलों के समाधान पोर्टल, मद्यनिषेध, लोक शिकायत, खनन टास्क फोर्स, नीलामपत्रवाद आदि की भी समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने महाशिवरात्रि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है, जिसके तहत पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहें और सौंपे गए दायित्वों का पालन करें।
डीजे पर प्रतिबंध, निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी की तैनाती
महाशिवरात्रि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके अलावा, ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से जुलूस और मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। पूरी व्यवस्था पर नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी तरह की गलत, भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं से अपील
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों में भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की है। प्रमुख मंदिरों और शिवालयों में बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन का अवसर मिले।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, संयम बनाए रखें और प्रशासनिक व्यवस्था का सहयोग करें। मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे सभी भक्तजन महाशिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ मना सकें।