श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए प्रशासन की तरफ से रूट चार्ट तैयार किया गया है। इस रूट पर प्रशासन की तरफ से सारी व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी ने संयुक्त रूप से रूट चार्ट तैयार कर प्रस्ताव एसएसपी, डीडीसी, अपर समाहर्ता व नगर आयुक्त को भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि सभी संभावित यातायात व्यवस्था श्रावणी माह के प्रत्येक शनिवार के अपराहन दो बजे से सोमवार के अपराहन दो बजे तक प्रभावी रहेगी। —श्रद्धालुगण फकुली से प्रवेश करते हुए रामदयालु, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, जिला स्कूल, हाथी चौक, छोटी कल्याणी होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेंगे।
छाता बाजार चौक से निकास की व्यवस्था (प्रभात सिनेमा चौक से मंदिर तक बैरिकेडिंग रहेगी)। — रामदयालु नगर, कच्ची पक्की, गोबरसही चौक, भगवानपुर ओवरब्रिज, बैरिया गोलंबर, जीरोमाईल, मिठनपुरा चौक तथा बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र की ओर प्रवेश पूर्णत: निषेध रहेगा। –सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता चौक, मक्खन साह चौक एवं पुरानी बाजार चौक तक संपूर्ण क्षेत्र रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों के लिए प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। — लंगट सिंह कालेज, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, बीबी कालेजिएट कांवरियों के वाहनों के पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित है।
पूर्वी भाग अघोरिया बाजार : — दिघरा-मिठनपुरा सड़क से एनएच 28 होते हुए या पक्की सराय के रास्ते सिकंदरपुर नाका होते हुए जीरोमाईल की तरफ निकला जा सकता है। –बांध रोड से जेल चौक होते हुए या पक्की सराय के रास्ते सिकंदरपुर नाका होते हुए जीरोमाईल की तरफ निकला जा सकता है। –एनएच 28 या भगवानपुर ओवरब्रिज से रेवा रोड निकला जाए। –समस्तीपुर मार्ग से आनेवाली गाड़ी कांजीइंडा से डायवर्ट कर महुआ रोड में जाएगी। –समस्तीपुर से मोतिहारी जाने वाले सभी वाहन एनएच-28 से भगवानपुर होते चांदनी चौक जाएगी। —————— गरीबनाथ धाम मंदिर के पास आकस्मिक निकासी हेतु यातायात की व्यवस्था : – — गरीबनाथ धाम मंदिर के पास से सुधा डेयरी से अंडीगोला के रास्ते सुतापट्टी से सरैयागंज टावर निकला जा सकता है। –गरीबनाथ धाम मंदिर के पास से माखन साह चौक से केदारनाथ रोड होते हुए कल्याणी की तरफ निकला जा सकता है।
-गरीबनाथ धाम मंदिर के पास से गोला रोड होते हुए सरैयागंज टावर की तरफ निकला जा सकता है। —गरीबनाथ धाम मंदिर के पास से गोलाबांध रोड गांधी पुस्तकालय शुभराज होटल के सामने राधा कृष्ण केडिया बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय होते हुए अखाड़ाघाट रोड की तरफ निकला जा सकता है। — गरीबनाथ धाम मंदिर के पास से द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय से बनारस बैंक चौक होते हुए बांध के रास्ते से सिकंदरपुर ओपी की तरफ निकला जा सकता है।
Source: Dainik Jagran