मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला 2024 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वारका नाथ हाई स्कूल परिसर में अधिकारियों को ब्रीफिंग दी और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का पालन समर्पण और निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि मंदिर से लेकर फकुली मोड़ तक के चौक-चौराहों, ठहराव स्थलों और कांवरिया पथ पर तैनात अधिकारियों को अलर्ट और मुस्तैद रहना होगा। कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

सुरक्षा और निगरानी के सख्त इंतजाम

पुलिस पेट्रोलिंग, सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी। असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले और शांति भंग करने वालों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा में कोई कमी न रखें। डीएम और एसपी द्वारा बाबा गरीब नाथ मंदिर से लेकर महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मेला के सफल आयोजन हेतु समीक्षा और मॉनिटरिंग की जा रही है।

ट्रैफिक प्लान और वाहनों का परिचालन

कांवरियों के मार्ग को सुगम बनाने और उनके निर्वाध मूवमेंट का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों का परिचालन किया जाएगा। शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से सोमवार को 12:00 बजे मध्यान्ह तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गोबरसही मोड़ से केवल स्थानीय व्यक्तियों का ही प्रवेश होगा और वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के लिए मार्ग

कांवरियों का मार्ग मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत फकुली एनएच-77, रामदयालु रेलवे गुमटी पारकर अघोरिया बाजार चौक, हरी सभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, बजरंगबली चौक से मुड़कर महावीर स्थान चौक, माखन साह चौक होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर तक जाएगा। भगवानपुर से आने वाले कांवरिया कलमबाग होते हुए अघोरिया बाजार के रास्ते बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

विशेष दिशा-निर्देश

सरैयागंज टावर से पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक के तरफ जाने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों के लिए मेला अवधि में पूर्णत: अवरुद्ध रहेगा। जीरोमाइल चौक से अखाड़ा घाट की तरफ आने वाली सड़क में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, लेकिन तिपहिया वाहनों के लिए पूर्व से निर्धारित रूट यथावत रहेगा। दरभंगा और सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एनएच-28 अथवा दादर पुल वैरिया होते हुए परिचालित रहेंगे।

उद्घाटन और शुभकामनाएं

श्रावणी मेला का उद्घाटन सोमवार को पूर्वाह्न 7 बजे मंदिर के प्रथम तल पर माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि भीड़ प्रबंधन के दौरान शालीनता और अनुशासन का पालन करें। मेला अवधि में कांवरियों की सुरक्षा, सुविधा और सेवा सर्वोपरि होगी।

Payal Chaudhary

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...