शहरी इलाके में सरस्वती पूजा करने वाली पूजा समितियों को लाइसेंस लेने के लिए संबंधित थाने में शपथ पत्र देना होगा। इसमें यह स्वीकार करना होगा कि सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करते हुए पूजा संपन्न करेंगे। उन्हें डीजे नहीं बजाना और प्रशासन द्वारा तय दिन ही मूर्ति विसर्जन करना होगा। मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का पालन करेंगे।

नगर थाना परिसर में रविवार को हुई शांति समिति की बैठक में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से शहरी इलाके की पूजा समितियों को उक्त निर्देश दिया। बड़ी पूजा समितियों के 25 और छोटी पूजा समितियों के 10 सदस्यों को आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ अंडरटेकिंग देना होगा। अधिकारियों ने विवि इलाके में पूजा समितियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। यहां दो साल पहले दो गुटों में संघर्ष के दौरान गोलीबारी और बमबाजी हुई थी।

शांति समिति सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि 14 फरवरी को ही और वेलनटाइन डे है। इस दिन बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पार्क आदि में पहुंचते हैं। कुछ संगठन भी वेलनटाइन डे के विरोध की घोषणा कर पार्कों में धावा बोलते हैं। पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि वेलनटाइन डे पर इसको लेकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। 14 फरवरी को पुलिस को ऐसे संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। बैठक में शांति समिति के दो दर्जन सदस्यों के अलावा नगर थानेदार विजय कुमार सिंह, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार, सदर थानेदार अस्मित कुमार, मिठनपुरा थानेदार रामएकबाल प्रसाद, काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज साह, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया आदि थे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD