बीआरए बिहार विवि में पीजी सत्र 2018-20 में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए गुरुवार से फॉर्म भराना शुरू हो गया। आवेदन के लिए 31 मई तक का समय दिया गया है।
जून में विवि स्तर पर तमाम पीजी विभागों व कॉलेजों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सीबीसीएस (च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत एडमिशन होना है। इसमें ऑनर्स विषय से पीजी के अलावा अन्य सब्सिडियरी व अलायड विषय वाले छात्र भी पीजी में नामांकन करा सकते हैं। हालांकि, ऑनर्स वाले छात्रों को एडमिशन में प्राथमिकता दी जएगी। ऑनर्स वाले छात्रों को कम से कम 45 फीसदी अंक चाहिए। जबकि सब्सिडियरी वाले छात्रों को स्नातक में उस विषय में 55 फीसदी अंक रहना जरूरी है। पहले दिन ऑनलाइन आवेदन होने के कारण विवि अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे। गुरुवार शाम तक दौ सौ से अधिक आवेदन आ चुके थे।
इधर, नये सिरे से सीटों के निर्धारण के कारण कॉलेजों में सीट कम होने के पर प्राचार्यों से जरूरत के अनुसार रिपोर्ट मांगी गई है। एक दिन पहले एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्राचार्यों ने सीटें बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि सीटें कम होने से दिक्कत आ सकती है। चंपारण के कॉलेजों में अधिक परेशानी हो सकती है। इन इलाकों में कॉलेजों की संख्या कम होने से छात्रों की भीड़ अधिक होती है।
Input : Hindustan