मुजफ्फरपुर एईएस प्रभावित पांच प्रखंडों में तैनात पंद्रह ग्रामीण आवास सहायकों का अनुबंध रद किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने एईएस प्रभावित पांच प्रखंडों के बीडीओ से रिपोर्ट तलब किया है। जिसमें सभी आरोपित आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछकर अनुबंध रद करने का प्रस्ताव 17 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इस दायरे में आने वाले ग्रामीण आवास सहायकों में बोचहां प्रखंड के कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के सुबोध कुमार, मझौली के पवन कुमार और मैदापुर के सुजीत कुमार, कांटी प्रखंड के धमौली रामनाथ पश्चिमी के रितेश कुमार, दादर कोल्हुआ के अनिल कुमार और लस्करीपुर के रंजीत कुमार, मीनापुर प्रखंड के तुर्की पूर्वी पंचायत के राहुल कुमार, टेंगरारी के प्रमोद राम, बाड़ा भारती के सौरभ कुमार, मोतीपुर प्रखंड के मगुराहा ताजपुर पंचायत के कुमारी माधवी, मोहम्मदपुर बल्मी के विनीत कुमार, कोरीगामा के सुजीत कुमार, मुशहरी प्रखंड के मनिका हरिकेश पंचायत के वीरेंद्र कुमार, मुशहरी राधा नगर के हेमंत कुमार और छपरा मेघ के प्रभात कुमार द्विवेदी शामिल हैं। संबंधित बीडीओ को कहा गया है कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2019-20 के आवासों को ग्रामीण आवास सहायक से निरीक्षण एप पर कराकर पूर्णता की अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया था।
लेकिन आठ जनवरी के आवास सॉफ्ट के प्रतिवेदन के अनुसार पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रथम किश्त विमुक्त लाभुकों के विरुद्ध आवास पूर्णता की प्रगति निम्न पंचायतों में काफी दयनीय है एवं संतोषजनक नहीं है। इसलिए इन सभी आवास सहायकों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।
Input : Dainik Jagran