MUZAFFARPUR
मुज़फ़्फ़रपुर : ये बच्चों के म’रने का मौसम हैं, पढ़ें अनु रॉय की कलम से
ग़रीब माएँ इसलिए बच्चे पैदा करती है कि वो एक दिन मर जायें. हाँ, यही सच है. मुज़फ़्फ़रपुर में मस्तिष्क-ज्वर यानी Encephlities से अब तक 80 बच्चों की मौ’त हो चुकी हैं. ये बच्चे समाज के सबसे पिछले वर्ग से आते हैं. इनकी मौ’त पर कोई हंगामा नहीं होगा. कोई दुःख भी नहीं मनाएगा. किसी डॉक्टर की बर्ख़ास्तगी नहीं होगी. सरकार से कोई सवाल नहीं करेगा. मीडिया में बड़ी-ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं बनेगी. क्योंकि ये वैसे बच्चे हैं जिनके होने या नहीं होने से किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता.

Pic by Madhab Kumar
डॉक्टर कह रहें कि बच्चे ख़ाली पेट में लीची खा रहें इसलिए उन्हें ये बुखार लग रहा है और वो मर रहें हैं.
अयरनी देखिए SKMCH यानी उत्तर बिहार का सबसे बड़ा हॉस्पिटल में बच्चों को अड्मिट करने के बेड तक नहीं है. हॉस्पिटल में कुल 610 बेड हैं और इलाज के लिए वहाँ अभी 910 से ज़्यादा बीमार बच्चें हैं. बच्चों को फ़र्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा.
वैसे ग़ौर कीजिएगा ये वही बिहार है जहाँ लालू जी बीमार होते हैं तो हेलिकॉप्टर से तुरंत दिल्ली पहुँचा दिए जाते हैं. MLA और बाक़ी के MP सबका भी वही हाल है. फिर चुनाव के वक़्त पब्लिक सीधे प्रधानमंत्री चुनती है. उन्हें लोकल नेताओं को देखना नहीं होता. वोट किसी एक व्यक्ति के नाम पर गुंडों को देते हैं. जब नेता जी वोट माँगने आते हैं तो बजाय सवाल करने के खीर-पूरी बनवा कर ठूँसवाते हैं मानों दामाद जी आयें हैं.
तो अब मुझे इन्बाक्स में फ़ोटो भेज कर क्या फ़ायदा होगा? मेरे लिख देने से क्या ही बदल जाएगा. मुझे और फ़ोटो न भेजिए प्लीज़. दिन भर मेरी आँखों के सामने यही तस्वीर रहेगी अब.
और ये वो दुःख है जो माँ-बाप अपने साथ ले कर ही इस दुनिया से जाएँगे.
बीइंग मुज़फ़्फ़रपुरवाली
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर शहर पांच फीडर के 30 मोहल्ले में चार घंटे तक बंद रहेगी बिजली

शहर के चार फीडरों में सोमवार को एक से चार घंटे तक बिजली कटौती होगी। श्रावणी मेला के लिए 11 केवी लाइन शिफ्टिंग व मेनटेनेंस के लिए शटडाउन लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 11 केवी केंद्रीय विद्यालय फीडर में सुबह नौ से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिश्रा टोला, रीडर क्वार्टर, लॉ कॉलेज, सुधा डेयरी में बिजली नहीं रहेगी।
11 केवी आम गोला फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे आम गोला, पड़ाव पोखर, मुक्तिनाथ मंदिर, अघोरिया बाजार, जेनिथ पंप, ब्रज बिहारी गली में बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी ओरिएंट क्लब फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसके कारण बीके राय गली, रंग बिरंग, गंडक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप में बिजली कटी रहेगी।
11 केवी नीम चौक फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे नीम चौक, जकारिया कॉलोनी, न्यू मस्जिद, सादपुरा, किला, शंकरपुरी, पड़ाव पोखर में बिजली बंद रहेगी। 11 केवी जिला स्कूल फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। आरसीडी द्वारा 11 केवी तार शिफ्ट करने के लिए शटडाउन लिया गया है जिससे खादी भंडार इलाके में बिजली संकट रहेगी। इधर, 33 केवी मिस्कॉट फीडर में सुबह सात से नौ बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिस्कॉट पीएसएस के संबंधित सभी एरिया बंद रहेगा।
Source: Hindustan
MUZAFFARPUR
आपके प्रिय कालेज ने पूरे किए 123 वर्ष, 72 छात्र व पांच प्राध्यापकों से मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ था सफर

अब न लंगट सिंह हैं और न उनकी मिट्टी की नश्वर काया…पर यह लंगट सिंह महाविद्यालय (एलएस कालेज) मजबूत स्तंभ-सा खड़ा है। यहां जबतक शिक्षक-शिक्षार्थी सत्य धर्म का, पवित्र चिंतन, मनन करते रहेंगे, अपने आचरण में उन सपनों को ढालेंगे, वातावरण में बाबू लंगट सिंह का जीवन संगीत गूंजता ही रहेगा। ये पंक्तियां बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त रीडर डा. सुरेंद्रनाथ दीक्षित ने अपनी पुस्तक बिहार रत्न बाबू लंगट सिंह और कालेज की विकास यात्रा में लिखी हैं। उन्होंने पुस्तक में बताया है कि कालेज की स्थापना तीन जुलाई 1899 में होने के प्रथम दो वर्षों में 72 विद्यार्थी और पांच प्राध्यापक ही थे। स्थापना काल के चार-पांच वर्ष बाद यहां विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 150 हो चली थी। वर्तमान में यह वटवृक्ष हो चुका है। अभी करीब 10 हजार विद्यार्थी और एक सौ प्राध्यापक इस कालेज में हैं।
शुरू में सिर्फ इंटर कला स्तर की पढ़ाई वाले इस कालेज में अब कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के साथ ही दर्जनभर वोकेशनल कोर्स भी संचालित हो रहे हैं। नैक से ग्रेड ए प्राप्त करने वाला यह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का इकलौता कालेज भी है। प्राचार्य डा.ओमप्रकाश राय बताते हैं कि कालेज अपनी पुरानी विरासत को प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है। यहां के छात्र-शिक्षक देशभर में परचम लहरा रहे हैं।
आजादी के आंदोलन में राजनीति का मुख्य गढ़ रहा
आजादी के आंदोलन में एलएस कालेज राजनीति का मुख्य गढ़ हुआ करता था। 1942 में अगस्त क्रांति से ठीक एक महीने पूर्व यहां आइईएस डा.हरिचांद प्राचार्य बनकर आए थे। उस समय कालेज में अनेक छात्र-छात्राआं ने देशभक्ति के उदात्त भवों से प्रेरित होकर अगस्त क्रांति की उफनती ज्वालाओं में खुद को झोंक दिया था। इसी आंदोलन से निकलने के बाद वे प्रदेश और देश के नेता भी बने। तिरहुत प्रक्षेत्र के श्याम नंदन मिश्र, रामसागर शाही, रामदेव वर्मा, ललितेश्वर प्रसाद शाही, त्रिवेणी प्रसाद ङ्क्षसह व भुवनेश्वर चौधरी के नाम उल्लेखनीय हैं। देश की आजादी से लेकर पुनर्निर्माण तक में इनकी भूमिका रही। 1942 में ही देशभर में शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन में यहां के विद्यार्थियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। कालेज से आंदोलनकारियों के जुड़ाव की जानकारी मिलने के बाद ब्रिटिश सरकार ने कालेज के ड्यूक और लंगट छात्रावास को खाली करवाकर यहां गोरी फौज का अस्थायी आवास बना दिया था।
Source: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के 28 मोहल्लों में चार घंटे कटेगी बिजली

शहर के पांच फीडरों से जुड़े 28 मोहल्लों में रविवार को चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं 33 केवी के दो पीएसएस से जुड़े नौ फीडरों में भी चार घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। श्रावणी मेला के लिए 11 केवी लाइन शफ्ट करने व मेंटनेंस कार्य को लेकर शटडाउन लिया गया है।
11केवी आरिएंट क्लब फीडर में सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे रंबीके राय गली, गंडक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप में बिजली किल्लत रहेगी। 11 केवी आमगोला फीडर में सुबह सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जिससे मुक्तिनाथ मंदिर, जेनिथ पेट्रोल पंप, अघोरिया बाजार, किला, बृजबिहारी गली, आमगोला, पड़ाव पोखर प्रभावित रहेंगे।
11 केवी केंद्रीय विद्यालय फीडर में सुबह सुबह साढ़े 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे दर्जनों मोहल्ले प्रभावित रहेंगे।
Source : Hindustan
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR5 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR4 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू