युगांडा से एक द‍िलचस्‍प खबर सामने आई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, वहां एक 70 साल की मह‍िला ने जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म दिया है. मह‍िला का नाम सफीना नामुकवेया बताया जा रहा है, जिन्होंने राजधानी कंपाला के एक अस्‍पताल में एक बेटी  और एक बेटे  को जन्‍म दिया है. इस उम्र में जुड़वा बच्चे को जन्म देना किसी ‘चमत्कार’ से कम नहीं माना जा रहा है.

बुजुर्ग महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

राजधानी कंपाला  के एक फर्टिलिटी सेंटर में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए सफीना नामुकवेया ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल ने सफीना नामुकवेया को बधाई देते हुए उन्‍हें बच्चे को जन्म देने वाली सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक बताया. महिला अस्पताल इंटरनेशनल एंड फर्टिलिटी सेंटर  के विशेषज्ञ  डॉ. एडवर्ड तमाले  ने बीबीसी को बताया कि, महिला ने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन प्रक्रिया के लिए एक डोनर के अंडे और अपने साथी के शुक्राणु का इस्तेमाल किया. बच्चों का जन्म समय से पहले 31 सप्ताह में हुआ और उन्हें इनक्यूबेटर में रखा गया है, जो फिलहाल स्वस्थ्य हैं.

अस्पताल ने महिला को दी बधाई 

महिला अस्पताल इंटरनेशनल एंड फर्टिलिटी सेंटर ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में ल‍िखा, यह एक चमत्‍कार जैसा है. मां और बच्चे दोनों ठीक हैं. सफीना नामुकवेया और हमारी टीम को इसके लिए बधाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के दौरान महिला के अंडाशय से एक अंडा निकाला जाता है, जिसे प्रयोगशाला में शुक्राणु के साथ निषेचित किया जाता है. निषेचित अंडे को बढ़ने और विकसित होने के लिए महिला के गर्भ में डाल दिया जाता है.

Source : NDTV

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD