राज्य के सभी हिस्से में मौसम अभी शुष्क है। दिन में तेज धूप रहती है और 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ और उत्तर पश्चिम हवाएं चलती रहती है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाओं का प्रभाव राज्य के सभी हिस्से में समान रूप से पड़ रहा है। इस कारण बिहार में दो दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। जबकि तीसरे दिन यानी 72 घंटे के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान राज्य के मध्य हिस्से में स्थित कटिहार, नालंदा, दरभंगा, बेगूसराय,शेखपुरा, खगड़िया, लखीसराय ,पूर्णिया के साथ ही राजधानी पटना के कुछ हिस्से में दिन का तापमान 42 डिग्री और रात का तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि आवश्यकता अनुसार ही घर से निकले। अगर ज्यादा जरूरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें।
#AD
#AD