सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, एनटीए ने नीट यूजी छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। यह रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक अपलोड करने की डेडलाइन के तहत जारी किया गया है। हालांकि, CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने निर्देश दिया था कि इस रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना सिटी और सेंटर वाइज परिणाम घोषित करने का आदेश दिया गया था। नीट विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

कहां चेक करें सिटी वाइज नीट यूजी रिजल्ट?

5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ पर क्लिक करें।

क्यों ऑनलाइन अपलोड किया गया नीट उम्मीदवारों का सेंटर वाइज रिजल्ट?

नीट यूजी परीक्षा विवाद के दौरान छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने आरोप लगाया था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था। इस संदर्भ में यह जानना महत्वपूर्ण है कि पेपर लीक किस स्तर पर हुआ—क्या यह कुछ केंद्रों तक ही सीमित था या व्यापक स्तर पर फैला था। इसलिए, NTA ने पूरे रिजल्ट को जारी कर दिया ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण किया जा सके।

Payal Chaudhary

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...