बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है। सूबे ने झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 3 दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। उधर, प्रदेश में हो रही बारिश एवं व्रजपात की वजह से अलगअलग जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है।
#AD
#AD
पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 10 की मौत हो गई है। मरने वाले में अधिकतर किसान है। दरअसल मानसून के आगमन के बाद से सुबह से लेकर रात तक झमाझम बारिश हो रही है। खेती करने वाले इस हादसे की ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में शेखपुरा-लखीसराय से दो-दो व्यक्ति जबकि जमुई, सिवान, गया, मुंगेर, कटिहार और खगड़िया में बिजली गिरने से एक-एक लोगों की मौत हो गई है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना के स्कूल कॉलेज बारिश के बाद बंद कर दिए गए हैं। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।