देश में Citizenship Amendment Act अब नोटिफाई हो चुका है। अब हिंदू शरणार्थियों को देश में नागरिकता मिल सकेगी। देश में CAA के लागू होने से पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भी काफी खुश नजर आईं। सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते नजर आईं। सीमा हैदर अपने पति सचिन औऱ बच्चों के साथ एक वीडियो में नजर आई हैं जिसमें वो CAA लागू होने का जश्न मनाती नजर आई हैं।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सीमा हैदर के बच्चों के हाथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है। सीमा हैदर कहती है, ‘भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई। वास्तव में मोदी जी ने जो कहा है वो कर के दिखाया है। इसके लिए मैं मोदी जी और भारत सरकार की ऋणी रहूंगी और बहुत धन्यवाद करती रहूंगी। आज ऐसे ही अच्छे मौके पर मैं अपने वकील भाई ए पी सिंह को बहुत-बहुत बधाई देती हूं। उनकी मेहनत रंग लाई है और हमारी नागरिकता की अड़चनें भी जल्द ही समाप्त हो जाएंगी। जय श्री राम, राधे-राधे, भारत माता की जय।’
इसके बाद सीमा हैदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाती भी नजर आईं। सीमा हैदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाती नजर आईं। सीमा हैदर ने कहा, ‘सीएए लागू होने की खुशी में हम रसगुल्ले बांट रहे हैं क्योंकि मोदी जी ने जो कहा उसे पूरा किया। इसे लेकर हमें बहुत खुशी है और हम रसगुल्ले बांट रहे हैं।’
सीमा हैदर के साथ उनके पति सचिन भी पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते नजर आए। इसके अलावा इस कपल ने भारत माता के समर्थन में भी नारे लगाए। कपल आतिशबाजी करता नजर आया।
अल्पसंख्यक हिंदुओं को मिलेगी नागरिकता
बता दें कि सीएए के लागू होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। ये वो अल्पसंख्यक हैं जो भारत में बतौर शरणार्थी हैं। इस कानून में किसी भी धर्म के लोगों से नागरिकता छिनने की बात नहीं की गई है।
सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई हैं और उनका दावा रहा है कि वो यहां नोएडा में अपने पति सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ रहती हैं। सीमा हैदर अक्सर पूजा-पाठ करते और हिंदू रीति-रिवाजों को निभाती नजर आती हैं। सीमा हैदर के भारत आने की कहानी भी दिलचस्प है। चार बच्चों की मां सीमा हैदर का दावा है कि मोबाइल पर PUBG गेम खेलते हुए उनके और सचिन के बीच प्यार की पींगे बढ़ी थीं और वो सचिन को पाने के लिए अवैध तरीके से भारत आ गईं।
Source : Hindustan