मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की वजह से बिजली उपभोक्ता को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं अब इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। वहीं बढ़ती शिकायतों को देखकर बिजली विभाग ने विशेष कैंप लगाने की घोषणा की है।
दूसरी तरफ बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना तत्काल रोकने की मांग की है। बुधवार को इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार व नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 15 दिनों में अधिक बिलिंग की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अदि बिलिंग की जांच नहीं की गई तो बिजली ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर में चार गुना अधिक बिल आ रहा है। बिजली की खपत पहले जैसी ही है लेकिन बिल बढ़ गया है। इस वजह से लोग परेशान है और उनमें असंतोष देखा जा रहा है।
बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अधिक बिलिंग की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर मेयर निर्मला साहू ने बुधवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी से मुलाकात की और उन्हें सारी समस्याएं बताई। उन्होंने डीएम से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा। जिसके बाद प्रभारी डीएम ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन कर कहा कि विलंब हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाये। ताकि लोग अपनी समस्या बता सके।
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग की तरफ से अंचल स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 8700257077 जारी किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इस नंबर पर शिकायतें सुनी जाएंगी। इसके अतिरिक्त 12 मई को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल (शहरी 1) के माड़ीपुर स्थित कार्यालय परिसर में विशेष शिविर सह स्मार्ट मीटर जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। जहां लोगों को स्मार्ट मीटर से संबंधित आशंकाओं के निवारण की जानकारी दी जायेगी।