जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब नियंत्रण रेखा (LoC) पर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबर सामने आई है। हालांकि, इस पर भारतीय सेना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका जवाब भारतीय सैनिकों ने तत्परता से दिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है और पूरे मामले की जांच जारी है।

इस घटना ने सीमा पर पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया है, खासकर ऐसे समय में जब यह चर्चा में है कि भारत सरकार संघर्ष विराम समझौते की समीक्षा कर सकती है। हालांकि, इस पर भी अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

इसी बीच, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करने जा रहे हैं। वह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे और नियंत्रण रेखा पर हो रही घटनाओं पर भी मंथन करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वह पाकिस्तानी गतिविधियों और सीजफायर उल्लंघनों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठकें भी कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD