श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में हैं। हमले में 26 लोगों की जान गई और 17 घायल हुए हैं। अब इस हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर घटनास्थल की है, जिसमें आतंकी हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहा है, हालांकि उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है।

हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। सेना, सीआरपीएफ, एसओजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया जा रहा है। मुगल रोड समेत संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फॉरेंसिक टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम अस्पताल से श्रीनगर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि हमला बैसारन घाटी में हुआ था, जहां आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया। सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन खत्म किए जाने के तुरंत बाद एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।

हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत वापसी की। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने उन्हें हालात की जानकारी दी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज खुद पहलगाम जाएंगे और हालात का जायज़ा लेंगे। वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस हमले पर चिंता जताते हुए अमित शाह से फोन पर बातचीत की है।

सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज़ कर दिया गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD