बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थमी है। इस दौरान बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थलों का निरीक्षण किया। इसके बाद DGP भट्टी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीजीपी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।
बता दें कि डीजीपी आर एस भट्ठी रविवार की देर शाम बिहारशरीफ पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने ताजा हालात की जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी दोषी को नहीं छोड़ना है। इसके अलावा DGP भट्टी ने जिले में शांति बहाली के लिए आम लोगों से अपील की कर कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।