बिहार के जमुई जिले के मिथलेश मांझी, जो फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर चर्चा में आए थे, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उनके वीडियो शेयर कर रहे हैं, और कई प्लेटफॉर्म्स पर उनके इंटरव्यू तक लिए गए हैं।

मिथलेश मांझी ने अपने सोशल मीडिया इंटरव्यू में अपने अगला प्लान ‘बी’ साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह डॉक्टर बनने की योजना बना रहे हैं। लोगों ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर आईपीएस बनने में 2 लाख रुपये लगे, तो डॉक्टर बनने में कितना खर्च होगा?

मिथलेश मांझी का कहना है कि वह अब पुलिस अधिकारी नहीं बनेंगे, बल्कि डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे। इस पर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मिथलेश मांझी, लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा धीरा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया है, जबकि उन्हें ठगने वाले आरोपी की अब भी तलाश जारी है।

सिकंदरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले मिथलेश मांझी को आईपीएस की नकली वर्दी में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि खैरा निवासी मनोज सिंह ने उसे 2 लाख रुपये लेकर यह वर्दी दी थी और नौकरी का झांसा दिया था।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD