मुजफ्फरपुर : महापौर का पद संभालने के बाद राकेश कुमार ने नगर निगम सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक 23 और 24 दिसंबर को बुलाई है। दोनों बैठकों में चर्चा के लिए महापौर ने एक-एक दर्जन प्रस्ताव रखे हैं। बोर्ड की बैठक में शहर की चार सड़कों के नामकरण पर फैसला होना है। जूरन छपरा से सरैयागंज टावर चौक जाने वाली कंपनीबाग सड़क का नाम बदलकर खुदीराम बोस मार्ग, जूरन छपरा से माड़ीपुर होते हुए भगवानपुर चौक तक जाने वाली सड़क का नाम प्रफुल्ल चाकी मार्ग, चांदनी चौक धर्मकांटा से एमबीबीएल कालेज जाने वाली सड़क का नाम भामा साह मार्ग तथा अघोरिया बाजार चौक से छाता चौक तक जाने वाली सड़क का नाम अटल पथ करने पर बोर्ड की मुहर लगेगी। बोर्ड की बैठक में निगम क्षेत्र में टेलीविजन, डिस, केबल आपरेटर और इंटरनेट आपरेटर को चिह्न्ति कर उनसे राजस्व की वसूली करने का भी फैसला लिया जाएगा।
शहीद खुदीराम व चाकी के नाम दो मार्गो के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, महापौर ने 23 और 24 दिसंबर को बुलाई बैठक
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए फरदो नाला की सफाई निविदा द्वारा कराने पर विचार किया जाएगा। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जल-जमाव वाली जगहों को चिह्न्ति कर उसके समाधान कराने पर चर्चा होगी। शहर में प्रदूषण पर नियंत्रण के उपाय, निगम मद की राशि से हो रहे कार्य एवं वर्तमान में होने वाली कार्ययोजना की प्रगति, सफाई से संबंधित उपकरणों की खरीद पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। सात निश्चय योजना मद की राशि से प्रत्येक वार्ड में दो-दो योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कराकर निविदा की प्रक्रिया आरंभ कराने पर विचार होगा। प्रत्येक वार्ड मे 20 लोहे का पोल एवं 20 एलईडी लाइट लगाने, जर्जर सड़क एवं नाले की मरम्मत कराने एवं एनयूएलएम एवं रैन बसेरा के कार्यो की प्रगति पर मंथन होगा। बोर्ड की बैठक में ईईएसएल के कार्यो की प्रगति, बहलखाना, अंचल कार्यालय एवं निगम कार्यालय में पड़े अनुपयोगी स्क्रैप की नीलामी, वार्डो में लगे समरसेबुल एवं मिनी समरसेबुल के परिचालन के लिए कर्मचारियों को बहाल करने, शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए स्पेशल गैंग बनाने, निगम कार्यालय में आरपीटीएस काउंटर खोलने व आवास योजना एवं शौचालय योजना पर भी विचार किया जाएगा।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)