मुजफ्फरपुर एआरओ से जुड़े आठ जिलों के अभ्यर्थी गुरुवार से अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ व अन्य प्रक्रियाओं में अपना दम दिखाएंगे। इसके लिए बुधवार शाम ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंच गए। देर रात में अभ्यर्थियों की प्रारंभिक जांच शुरू की गई। इसमें लंबाई, सर्टिफिकेट, सीना आदि की जांच की गई। इसके बाद दौड़ के लिए युवाओं को चयनित किया गया।
सेना भर्ती निदेशक की ओर से अग्निवीर की टेक्निकल श्रेणी के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है। 5800 युवाओं को इस श्रेणी में बहाली के लिए चक्कर मैदान बुलाया गया है। रात तक करीब चार हजार युवा पहुंच गये। बड़ी संख्या में युवा आसपास के इलाके में ठहरे हुए थे। वे देर शाम में ही प्रवेश के लिए लाइन में लग गए। बताया गया कि अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी में भर्ती के लिए 12वीं पास युवाओं ने निबंधन कराया है। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने अभ्यर्थियों से अपील की थी कि वे भर्ती रैली में आने से पहले तमाम सर्टिफिकेट को सिलसिलेवार ढंग से रखें। फोटो स्टेट कॉपी के साथ मूल प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। मिलान के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा।
सेना भर्ती रैली में सिलसिलेवार तरीके से लाना है सर्टिफिकेट
1. शपथ पत्र 2.दसवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र 3. बारहवीं कक्षा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र 4. चरित्र प्रमाण पत्र 5. निवास प्रमाण पत्र 6. जाति प्रमाण पत्र 7. एनससी, खेल-कूद प्रमाण पत्र /सैनिक/पूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र 8. आधार कार्ड/मतदाता कार्ड/आयकर कार्ड 9. अविवाहित प्रमाण पत्र
कल क्लर्क व स्टोरकीपर के लिए छह जिलों के युवा लागाएंगे दौड़
अग्निवीर भर्ती के लिए मुजफ्फरपुर एआरओ से जुड़े सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिम व पूर्वी चंपारण और दरभंगा जिले के अभ्यर्थी की भर्ती रैली शुक्रवार को होगी। इन छह जिले के क्लर्क और स्टोरकीपर श्रेणी के अभ्यर्थी चक्कर मैदान में दौड़ लगाएंगे।
Source : Hindustan