Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर में अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी जानकारी

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर भर्ती रैली, जानें पूरी जानकारी

999
0

मुजफ्फरपुर जिले के चक्कर मैदान स्थित आर्मी भर्ती केंद्र के तत्वावधान में आगामी 16 से 28 जून तक मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की इस भर्ती रैली में शरीरिक दक्षता जांची जाएगी। दौड़, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, बीम, जिग-जैग आदि कई तरह की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी।

भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रति दिन छह हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जरूरी संसाधन जुटाने, रन ट्रैक, बैरेकेडिंग आदि निर्माण के लिए 17 मई को आर्मी निदेशक की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी की बैठक करेंगे। भर्ती रैली के कार्यालय गतिविधियों के लिए 200 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा पंडाल बनना है। 40 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पंडाल मेडिकल जांच के लिए बनेगा। इसी तरह चेंजिंग रूम, भर्ती रैली पर नजर रखने के लिए एसआरएमओ स्टेज और वीआईपी के लिए दूसरा स्टेज इस तरह भर्ती रैली के लिए अलग-अलग कई पंडालों का निर्माण कराया जाएगा। 15000 फीट लंबा व सात फीट ऊंचा बैरेकेडिंग कराया जाएगा। चार चलंत शौचालय, पानी का टैंकर व अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।

अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से लेकर चक्कर मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। चक्कर मैदान के दक्षिण फायरिंग रेंज के पास 25 सशस्त्र व 50 लाठी धारी पुलिस, प्रभात तारा, सर्किट हाउस, इसीएचसी, चक्कर मैदान के पूरब एटीएम के पास, माड़ीपुर चौक, चक्कर चौक, बटलर चौक, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड में भी पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी।

भर्ती रैली में हर दिन छह हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना के मद्देनजर उन्हें सेना की ओर से बिस्किट और जूस देने का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा दो जगहों पर कॉफी मेकर मशीनें लगाई जाएंगी। ग्लूकोज पैकेट और बर्फ की भी व्यवस्था अभ्यर्थियों के लिए की जाएगी।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleबिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग के साथ शिक्षकों ने सौंपा अपने विधायकों और सांसदों को ज्ञापन
Next articleबेटियों के साथ देखें ‘द केरल स्टोरी’, फैमिली और कैबिनेट के साथ फिल्म देखकर बोले असम CM सरमा
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD