कोरोना मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (SKMCH) में जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) की सुविधा लोगों को मिलेगी. इसके लिए है आवश्यक तैयारियां की जा रही है. मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी सचिव सह प्रधान सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार ने यह जानकारी दी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Patient) की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रभारी सचिव दीपक कुमार ने मुजफ्फरपुर में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

पटना एम्स में ही उपलब्ध है प्लाज्मा थेरेपी

इस बैठक में आयुक्त पंकज कुमार, डीएम चंद्रशेखर सिंह के साथ-साथ एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ विकास कुमार, हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही एवं जिले के अन्य कई पदाधिकारियों के साथ प्रभारी सचिव ने बात की. दीपक कुमार ने बताया प्लाज्मा थेरेपी की सुविधा फिलहाल सिर्फ एम्स में है जिससे इलाज में असुविधा हो रही है. इसे देखते हुए प्लाज्मा थेरेपी सेंटर बढ़ाने की कवायद चल रही है जिसमें मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच को भी शामिल किया गया है. प्रभारी सचिव ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 30-30 बेड वाले चार नए कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है.

खोले जा रहे कोविड केयर सेंटर

इन कोविड केयर केंद्रों में हर बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा होगी ताकि अचानक ऑक्सीजन खत्म होने पर भी मरीज को मैनेज किया जा सके. इन केंद्रों पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्टैंडर्ड लाइन ऑफ ट्रीटमेंट लागू करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिले में 20 हंटिंग लाइन वाले कंट्रोल रूम की सुविधा बहाल की गई है, जिसमें तीन शिफ्ट में सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्तर के पदाधिकारी तैनात होंगे. कंट्रोल रूम में डॉक्टर की भी तैनाती होगी जो माइल्ड कोरोना मरीजों को टेलीफोन से उपचार और दवा का सुझाव देकर केस हैंडल करेंगे.

खोले जा रहे कोविड केयर सेंटर

इन कोविड केयर केंद्रों में हर बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा होगी ताकि अचानक ऑक्सीजन खत्म होने पर भी मरीज को मैनेज किया जा सके. इन केंद्रों पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए स्टैंडर्ड लाइन ऑफ ट्रीटमेंट लागू करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिले में 20 हंटिंग लाइन वाले कंट्रोल रूम की सुविधा बहाल की गई है, जिसमें तीन शिफ्ट में सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्तर के पदाधिकारी तैनात होंगे. कंट्रोल रूम में डॉक्टर की भी तैनाती होगी जो माइल्ड कोरोना मरीजों को टेलीफोन से उपचार और दवा का सुझाव देकर केस हैंडल करेंगे.

कोरोना जांच में लाई जाएगी तेजी

प्रभारी सचिव ने सभी कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर्स पर अटेंडेंट के लिए वेटिंग रूम बनाने का निर्देश दिया है साथ ही कहा कि सभी पीएचसी पर कॉविड मरीजों के लिए अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए बुधवार से जिले के सभी पीएचसी में भी जांच की सुविधा बहाल होगी. इन सभी सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए जिले में कोविड कोषांग गठित करने का निर्देश प्रभारी सचिव ने दिया है. उन्होंने डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया है कि जिले में शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग को सुनिश्चित कराया जाए.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD