ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) नई दिल्ली ने बुधवार की रात को एम्स प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 11 एम्स में एमबीबीएस की 900 सीटों के लिए 3884 अभ्यर्थियों को क्वालीफाई बताया गया है। हालांकि 10 फीसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सीट बढ़ाने की घोषणा अभी नहीं की गई है।

अभ्यर्थी रिजल्ट वेबसाइट www.aiims&ams.org से डाउनलोड कर सकते हैं। एम्स ने रौल नंबर और मेरिट लिस्ट वाइज रिजल्ट जारी किया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 25 व 26 मई को आयोजित की गई थी।

नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) 2019 में देशभर में 26वां रैंक हासिल करने वाले बेगूसराय के रामदिरी गांव के अपूर्व राघव ने एम्स प्रवेश परीक्षा में 76वां रैंक हासिल किया है।

जिपमर में उसने नौवीं रैंक प्राप्त किया है। अपूर्व के पिता आलोक कुमार ऊर्जा विभाग में बिहार रिन्यूएबल डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक तथा बिहार राज्य जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक हैं। एम्स एंट्रेंस में उन्हें 99.978 परसेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है। वहीं देशभर में 32वां रैंक हासिल करनेवाले नालंदा के गौतम कुमार को 956वां रैंक हासिल हुआ है।

जनरल का कटऑफ 99.31 परसेंटाइल

इस बार जनरल अभ्यर्थियों का कटऑफ 99.315 परसेंटाइल गया है। 2340 रैंक तक के अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए हैं। दिव्यांग जनरल अभ्यर्थियों का कटऑफ 95.394 परसेंटाइल तक है। 15683 रैंक तक के अभ्यर्थी इसमें हैं। ओबीसी का 98.741 परसेंटाइल तथा ओबीसी दिव्यांग का 90.396 परसेंटाइल कटऑफ है। एससी का 92.162, एससी दिव्यांग का 86.009, एसटी का 90.354, एसटी दिव्यांग का 90.354 परसेंटाइल कटऑफ गया है।

सीट आवंटन के लिए 20 को करना होगा रजिस्ट्रेशन

सीट आवंटन ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए मॉक राउंड 20 जून से शुरू होगी। इसके बाद काउंसिलिंग का दौर शुरू होगा। शिड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को 20 जून सीट आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश, रायपुर में एमबीएसएस की 100-100 सीटें फिलहाल हैं। गोरखपुर, रायबरेली, नागपुर और गुंटूर में 50-50 सीटें अलॉट हैं। दिव्यांशु को कैटेगरी में 101वीं रैंक।

एम्स एंट्रेंस में गोल संस्थान के दिव्यांशु ने 101वीं रैंक हासिल की है। कैटेगरी में उसने यह रैंक हासिल किया है। सरवेंद्र प्रताप 816 जनरल रैंक हासिल किया है। संकेत कुमार ने 872वां रैंक हासिल किया है। गौतम कुमार ने जनरल रैंक 956 वीं हासिल किया है।

इन्होंने पहले ही प्रयास में एम्स में सफलता हासिल की थी, नीट में उन्हें 32वां रैंक देशभर में हासिल हुआ है। गोल संस्थान के मैनेंजिंग डयरेक्टर विपीन सिंह ने कहा कि इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। 53 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.