एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को अब हर फ्लाइट्स की उद्घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना होगा। इस संबंध में एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, ‘तत्काल प्रभाव से सभी क्रू सदस्यों को हरेक विमान की उद्घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना होगा।

एयर इंडिया के मौजूदा चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहनी ने 2016 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी सभी पायलटों के लिए ये एडवाइजरी जारी की थी। अधिकारियों के मुताबिक, मौजूदा एडवाइजरी देश के माहौल को देखते हुए स्टाफ के लिए एक रिमाइंडर है। एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, “तत्काल प्रभाव से सभी क्रू को हर घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद तथा जोश के साथ ‘जय हिंद’ (Jai Hind) बोलना होगा।”

आपको बता दें कि लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था, “विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़े होना चाहिए और ‘जय हिंद’ शब्दों के इस्तेमाल का जबरदस्त असर पड़ेगा। कर्मचारियों को यात्रियों के साथ विनम्र होना चाहिए और हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना अच्छी बात होगी।”उन्होंने कहा था, “केबिन क्रू को यात्रियों के विमान पर चढ़ने और उतरने के समय परंपरा के तौर पर उन्हें नमस्कार कहना चाहिए। चेहरे पर गुस्सा या नाराजगी के रत्तीभर भी भाव नहीं हों और चेहरे पर मुस्कान और विनम्रता से बात करना अच्छा होगा।”

Input : News24

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.