मैगी (Maggi) एक ऐसा व्यंजन है, जो बैचलर्स (Bachelors) को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. कुछ लोग तो रात में एक नींद सोने के बाद उठकर मैगी (Maggi Video) बनाते हैं और खाते हैं. टेस्टी मैगी (Tasty Maggi) खाने के लिए लोग कितनी भी दूर चले जाते हैं. हालांकि कई बार एक्सपेरिमेंट (Experiment on Maggi) के चक्कर में मैगी जैसी टेस्टी चीज भी बर्बाद हो सकती है.

इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है - अनोखी मैगी (Fanta Maggi). (Credit- YouTube)

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसे देखकर हो सकता है आपको मैगी से चिढ़ हो जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘फैंटा कोल्ड ड्रिंक’ (Fanta Cold Drink) से मैगी (Fanta Maggi Video) बनाई जा रही है. इसे देखकर लोग कह रहे हैं.. ‘अब दुनिया का अंत निकट है.’ देखें वीडियो-

फैंटा मैगी का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो को Foodie_incarnate नामक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में फैंटा कोल्ड ड्रिंक से मैगी बनाने की पूरी विधि दिखाई गई है. इस वीडियो को अब तक 47 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो गाजियाबाद में एक सड़क किनारे की दुकान का है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्रेता सबसे पहले पैन में घी डालता है. इसके बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च तथा टमाटर का तड़का तैयार करता है. फिर विक्रेता पैन में ‘फैंटा’ कोल्ड ड्रिंक की एक पूरी बोतल डाल देता है. अंत में इसमें मैगी डालकर इसे उबाला जाता है. फिर इसमें नमक, मसाला, हल्दी, धनिया तथा अन्य मसाले डालकर पकाता है. अंत में मैगी में चाट मसाला और नींबू डालकर इसे परोस देता है.

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

फैंटा के साथ अंडा बनाने का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिनों पहले फैंटा कोल्ड ड्रिंक के साथ अंडा बनाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को भी देखकर लोगों को बड़ा अजीब लगा था. इस अजीब डिश को बनाने के लिए तवे के ऊपर तीन अंडों में हरी चटनी, वेनेगर, मसाला आदि डालकर फैंटा कोल्ड ड्रिंक मिलाया गया था.

‘मैगी खीर’ का वीडियो भी आ चुका है सामने

इसी तरह कुछ दिनों पहले मैगी को चॉकलेट के साथ मिलाकर केक बनाया गया था. इस व्यंजन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. वहीं ट्विटर पर मिल्क मैगी खीर की रेसिपी भी काफी वायरल हुई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर #MilkMaggi ट्रेंड करने लगा था. वीडियो में एक महिला दूध में मैगी पकाती दिखी थी.

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

KRISHNA-HONA-MUZAFFARPUR

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *